कबाड़ गोदाम में कोलगवां पुलिस का छापा ट्रक में लोड लोहे का माल जप्त, गोदाम संचालक एवं ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार


 


सतना । पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में कोलगवां थाना पुलिस ने एक कबाड़ गोदाम में छापा मारा, जहां से ट्रक में लोड लोहे का अवैध माल जप्त किया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी गोदाम संचालक सहित ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 18 जुलाई को शहर भ्रमण के दौरान उप निरीक्षक खुमान सिंह को सूचना मिली कि कारगिल ढाबा के पीछे नहर के पास ट्रक क्र. एमपी 13 बीए 9456 अबैध रूप से लोहे का सामान लोड करके खड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर जब पहुंची तो वहां एक ट्रक खड़ा मिला। ट्रक में बैठे ड्राइवर ने अपना नाम अरविन्द राजपूत निवासी इंदौर का होना बताया। ट्रक को चेक करने पर उसमें मोटरसाइकिल की रिम, इंजन, लोहे का गेट, जाली व सबमर्सिबल पम्प इत्यादि लोहे की अन्य सामग्री लोड होना पाया गया। ड्राइवर ने पूछे जाने पर देवशरण परौहा के गोदाम से ट्रक में उपरोक्त सामग्री लोड किया जाना बताया। उसने यह भी बताया कि गोदाम के बाहर और भी अबैध रूप से विजली की तार, लोहे की छड़ एवं लोहे की अन्य सामग्री रखी हुई हैं। गोदाम पहुचकर जब पुलिस टीम ने देवशरण परौहा से अवैध रूप से रखे उक्त लोहे के समान के संदर्भ में पूछताछ की तो वह कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कर सका। गोदाम में अवैध रूप से रखी लोहे की सारी सामग्री पुलिस ने मौके से जप्त की। इस मामले में कोलगवां थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी गोदाम संचालक सहित ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अभियुक्त 
1- देवशरण पिता देवीदयाल द्विवेदी (परौहा) 50 वर्ष निवासी कैलाश नगर सीताराम पेट्रोल पंप के पीछे कोलगवां, सतना।
2- अरिवंद सिंह पिता रमेश सिंह राजपूत 32 वर्ष निवासी रहतवास पिपरई जिला अशोकनगर हाल बालाजी विहरार साविर रॉड इंदौर।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मोहित सक्सेना, उप निरीक्षक खुमान सिंह, प्रधान आरक्षक देवनारायण उपाध्याय, लाखन पंडा, आरक्षक प्रवीण तिवारी, बृजेश सिंह, वाजिद खान, सत्यवीर तिवारी, संतोष गहरवार, अजीत सिंह, देवेंद्र सेन व सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी का सराहनीय योगदान रहा।


 


 


 


 



 


 


 


 


अतुल्य भारत चेतना के इस पहल से साहित्य, कला, एवं अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वालों में खुशी की लहर...


एक बार पूरा वीडियो जरूर सुनें और पसंद आए तो चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें