पुलिस कस्टडी में पिता और पुत्र की हुई मृत्यु


 


पुलिस कस्टडी में बर्बरतापूर्ण घटनाएं होती रही हैं। कई बार निर्दोष व्यक्ति भी पुलिस की निरंकुशता का शिकार बन जाते हैं। पुलिस को यह अधिकार कतई नहीं दिया गया हैं कि किसी भी तरह से मानवाधिकारों का उलंघन हो। अपराधियों को भी सज़ा प्रावधान के तहत दी जाती हैं मनमाने तरीके से नहीं।


 ताजा घटना हैं तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में सथनकुलम गांव की जहां पिता-पुत्र की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत के मामले को लेकर कई बड़ी हस्तियों समेत हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर न्याय की मांग की है। तूतीकोरिन जिले में पुलिस ने 18 जून को लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर पिता पुत्र को हिरासत में लिया था। उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वो दुकान बंद करने में पन्द्रह मिनट लेट हो गए।


पी जयराज और उनका बेटा बीनिक्स मोबाइल की दुकान चलाते थे। बाप-बेटे की 23 जून को कोविलपट्टी स्थित अस्पताल में मृत्यु हो गई। जयराम की पत्नी का आरोप है कि पुलिस स्टेशन में बर्बरता से पीटने के कारण उनके पति और बेटे की मौत हुई है। इस मामले में अब आम लोगों के साथ ही कई बड़े सितारे भी सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रहे हैं।


पिता - पुत्र दोनों को पुलिस द्वारा इतना अधिक प्रताड़ित किया गया कि उनकी मृत्यु हो गई। उनके रक्त रंजीत कपड़ों को तीन बार बदला गया। उनके गुप्तांग भी बुरी तरह से घायल थे। लेकिन रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हार्ट फेल और तेज़ बुखार बताया गया। जो कि संदेहजनक हैं। घटना के बाद कुछ पुलिस वालो को सस्पेंड कर दिया गया हैं और कुछ का तबादला हो चुका हैं।


 



 #justiceforjairajandfenix